Viral Funny Video साइकिल पर दुल्हनिया लेकर चला दूल्हा

Viral Funny Video एक वक्त था जब दूल्हे अपनी बारात साइकिल या बैलगाड़ी से ले जाया करते थे। गांवों में तो यह आम बात थी कि दूल्हा पैदल, साइकिल या बैलगाड़ी पर बैठकर दुल्हन लेने जाता था। लेकिन जैसे-जैसे समय बदला, शादियों में दिखावे और स्टाइल का रंग चढ़ गया। आजकल तो बारात में चमचमाती कारें और खूब सजाए हुए घोड़े देखने को मिलते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया, जिसने लोगों को उसी पुराने दौर की याद दिला दी और इतना हंसाया कि हर कोई इसे बार-बार देख रहा है।

Viral Funny Video

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Viral Funny Video

https://www.instagram.com/reel/DRhGVkcknKZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=85af959c-a987-4b7f-a95f-46e5f27bfce6
वीडियो की शुरुआत सड़क के एक सीन से होती है। वहां एक दुल्हन लाल चुनरी ओढ़े, पीछे की सीट पर बड़े ही ठाठ से बैठी है। दूल्हा पूरी आत्मविश्वास के साथ साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ रहा है, जैसे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की हो। ये नजारा देखकर आसपास खड़ी महिलाएं और लड़कियां हंसने लगती हैं। कोई ताली बजा रहा है तो कोई मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर देता है। पहली नजर में यह सब बिल्कुल असली सा लगता है, जैसे कोई सच की शादी हो, जिसमें दूल्हा अपनी नवविवाहित दुल्हन को साइकिल पर बिठाकर घर ले जा रहा हो।

दुल्हन को लेकर किया गया मजाक
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वीडियो को थोड़ा ध्यान से देखा जाए। असल में यह पूरा सीन स्क्रिप्टेड है। यानी पहले से सोच-समझकर मजे के लिए बनाया गया कंटेंट। और सबसे बड़ा संकेत है दुल्हन की मूंछें। हां पीछे बैठे “दुल्हन” के चेहरे पर साफ-साफ मूंछें नजर आती हैं, जिससे पता चलता है कि ये कोई लड़की नहीं बल्कि एक पुरुष है जिसे दुल्हन बनाकर इस फनी वीडियो की शूटिंग की गई है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर rohit_tm_00 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। पोस्ट होते ही यह तेजी से वायरल हो गया। अब तक इसे 3.7 मिलियन यानी 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं एक लाख से ऊपर लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और हजारों कमेंट्स में अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन भी देखने लायक है। किसी ने मजाक में लिखा,“शादी मुबारक हो। वो भी सड़क पर!” जबकि दूसरे ने कहा, “इन दोनों की जोड़ी तो बिल्कुल अच्छी है। हर कोई देखकर मुस्कुरा रहा है और वीडियो भी बना रहा है, मजा आ गया।”