Viral Post: सख्त अनुशासन और आदेश का पालन खाकी की पहली शर्त भले हो लेकिन आखिर इसको पहनने वाला एक इंसान ही होता है। उसके घर परिवार और संवेदनाएं होती है। लिहाज़ा अक्सर कुछ ऐसी खबर भी सामने आ जाती है जो खाकी पहनने वालों की असल हालात को बयान कर देती है। उत्तर प्रदेश में पुलिस में तैनात जवानों को छुट्टी बड़ी मुश्किल से मिलती है. चाहे मां की बीमारी हो या पत्नी की डिलीवरी, छुट्टी के लिए पुलिस कर्मियों को दरोगा से लेकर इंस्पेक्टर तक और सीओ से लेकर कप्तान तक के खाक छाननी होती है. बावजूद इसके छुट्टी पर्याप्त नहीं मिल पाती. कई बार तो अपनी ही शादी के लिए पुलिसकर्मियों को तीन से पांच दिन की छुट्टी मिलती है और इसमें आना जाना भी शामिल होता है. ऐसा ही मेरठ पुलिस का एक मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
कांस्टेबल की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा बताई.
Viral Post: पति ने 45 दिन की छुट्टी मांगी मिली 10 दिन की
इसमें एक कांस्टेबल की पत्नी ने मेरठ पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए एसएसपी से सवाल किया है कि 10 दिन में डिलीवरी कैसे होगी, इसका उपाय भी बता देते. दरअसल मेरठ पुलिस में यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी को डिलीवरी होनी है. उन्होंने अपने दरोगा के सामने 45 दिन की छुट्टी के लिए अर्जी लगाई थी. बताया था कि डिलीवरी के पहले और बाद में देखभाल के लिए उन्हें साथ रहना जरूरी है.
दरोगा ने मंजूर किया था 30 दिन की छुट्टी
दरोगा ने इस अर्जी पर विचार करते हुए केवल 30 दिन की छुट्टी मंजूरी की और फाइनल अप्रूवल के लिए फाइल कप्तान को भेज दी. कप्तान ने इस फाइल पर विचार किया और 30 दिन में से भी 20 दिन की छुट्टी काट ली और 10 दिन की छुट्टी के अप्रूवल के साथ फाइल वापस भेज दी. कांस्टेबल ने इसकी जानकारी घर आकर पत्नी को दी. इसके बाद उसकी पत्नी ने अपने अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा.
Viral Post: कप्तान ने उसमें भी काट लिए 20 दिन
इसमें 10 दिन की छुट्टी देने के लिए पहले तो एसएसपी मेरठ को धन्यवाद दिया. इसके बाद पूछा कि आखिर दस दिन में उसकी डिलीवरी कैसे हो जाएगी और वह स्वस्थ कैसे हो पाएगी. यदि यह संभव है तो 10 दिन की छुट्टी के साथ इसके उपाय भी बता देते. यह पोस्ट कांस्टेबल की पत्नी ने उत्तर प्रदेश पुलिस और मेरठ पुलिस को भी टैग किया है. सोशल मीडिया में डालते ही यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया है.