Special Report By : Anita Tiwari , Dehradun
Yogi In Uttarakhand- उत्तराखंड में जमीनों और घरों को अवैध तरीके से बेचने का गोरखधंधा बहुत समय से चल रहा है और भू-माफिया निजी और सरकारी किसी भी जमीन पर कोई अंतर नहीं करते हैं उन्हें तो जमीन के इस गंदे धंधे से पैसे उगाहने हैं लेकिन अब किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी को बेचने में धोखाधड़ी करने वाले भू-माफियाओं के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के लिए पुलिस मुख्यालय ने सख्त एक्शन प्लान के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।
Yogi In Uttarakhand योगी की धमाकेदार सख्ती धामी राज में

Yogi In Uttarakhand डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार भू माफिया (Land Mafia) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिखित आदेश सभी 13 जनपदों के पुलिस प्रभारियों को दिए गए हैं। इस एक्शन प्लान में थाने स्तर पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होती तो संबंधित पुलिसकर्मी से जवाब तलब किया जाएगा। DGP अशोक कुमार के आदेश मुताबिक भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर करने की कार्रवाई करने की बात कही गई है साथ ही ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियां जब्त करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोगों (भू-माफियाओं) की खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने और उनके लाइसेंसी शस्त्रों को भी निरस्त करने के आदेश प्रदेश के सभी जनपद पुलिस प्रभारियों को दिये गये हैं। राज्य में भू माफिया के खिलाफ पुलिस एक्शन प्लान के तहत पहले चिन्हित भू माफियाओं का थाना जनपद और परिक्षेत्र स्तर पर एक रजिस्टर (डेटाबेस) तैयार किया जाएगा।

Yogi In Uttarakhand इस कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं (Land Mafia) के अध्याविधिक रखने और अन्य जनपद प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की मासिक रिपोर्ट नियमित रूप से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करानी होगी, जिससे प्रत्येक माह इस विषय पर लिए गए एक्शन की समीक्षा की जा सकेगी।

Yogi In Uttarakhand भू माफियाओं के विरुद्ध निजी संपत्ति के संबंध में जनता द्वारा दी गई शिकायत पर संबंधित थाने को तत्काल मुकदमा दर्ज करना होगा।लंबे समय से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर व नैनीताल जैसे तमाम जनपदों में सबसे ज्यादा सरकारी और निजी भूमि और प्रॉपर्टी को भू माफियाओं द्वारा क़ब्जाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। राजधानी देहरादून की बात करें तो प्रतिदिन 100 से अधिक मामले प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े, भू-माफियाओं द्वारा जमीनों को कब्जाने की शिकायतों के आ रहे हैं। कई मामलों में थाना स्तर पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत की शिकायतें भी पुलिस मुख्यालय तक पहुंच रही हैं, आलम यह है कि देहरादून एसएसपी कार्यालय में 95 फीसदी शिकायतें भू-माफियाओं के खिलाफ मिल रही हैं, यही कारण है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूरे प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ प्रभावी शिकंजा कसने का एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें… महिला कैदियों से कीजिये इश्क़ https://shininguttarakhandnews.com/women-behind-bars-web-site/
More posts like this would make the blogosphere more useful.
I couldn’t turn down commenting. Warmly written!
The depth in this tune is exceptional.
buy facebook profile account exchange service sell pre-made account
facebook ads accounts secure account purchasing platform ready-made accounts for sale
927083 268961This web website is my breathing in, really wonderful layout and perfect content material material . 795497
399755 733163Thanks for all your efforts which you have put in this. quite fascinating details. 912340
492355 376862Also, weblog frequently and with interesting material to maintain individuals interested in coming back and checking for updates. 920207