BJP MLA Fraud देश भर में बीजेपी की सत्ता का फायदा अब शातिर अपराधियों ने उठाने की ज़ुर्रत की है। यूपी , उत्तराखंड , महाराष्ट्र सहित तमाम राज्यों में बड़ी संख्या में एमएलए ऐसे हैं जो मंत्री बनने के लिए परिक्रमा करते रहते हैं। ऐसे में उनके साथ खेला हो गया। एक फ़र्ज़ी शख्स है नीरज जो खुद को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पर्सनल असिस्टेंट बता कर विधायकों को कॉल करता था. बातचीत के दौरान वो विधायकों को ये झांसा देता था कि नेता भी उनसे भी बात करेंगे और फिर दूसरी आवाज में वो ही उनसे बात करता था.
BJP MLA Fraud कहीं फंस न जाएं माननीय

- BJP MLA Fraud अभी उत्तराखंड में कई विधायक ऐसे हैं जो मंत्री बनने की जुगत लगा रहे हैं ऐसे में उन्हें इस खबर से सबक लेने की सख्त ज़रूरत है क्योंकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद का झांसा देकर तीन बीजेपी विधायकों के साथ ठगी करने के आरोप में गुजरात निवासी शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आरोपी कई राज्यों के 28 विधायकों के संपर्क में था. उन्होंने कहा कि उसे दिल्ली पुलिस ने पिछले साल इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
- BJP MLA Fraud गुजरात के अहमदाबाद जिले के मोरबी निवासी आरोपी नीरज सिंह राठौड़ को नागपुर लाए जाने से पहले मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया था. पिछले तीन महीनों में, पुलिस अधिकारी ने कहा, नीरज महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली के 28 विधायकों के संपर्क में था. उसने उन्हें पैसे के बदले मंत्री पद की पेशकश की और उनमें से तीन को ठगने में कामयाब रहा.
- BJP MLA Fraud रिपोर्ट के मुताबिक नीरज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पर्सनल असिस्टेंट बनकर विधायकों को कॉल करता था. बातचीत के दौरान वो विधायकों को ये झांसा देता था कि नेता भी उनसे बात करेंगे और फिर दूसरी आवाज में वो ही उनसे बात करता था. ये खबर उन नेताओं के लिए एक सबक है जो राजनीतिक दांव पेंच तो खूब चलते हैं मगर ऐसे शातिरों के जाल में फंस भी जाते हैं। देखना होगा कि इन 28 भाजपा विधायकों में और कहाँ कहाँ के एमएलए साहेबान शामिल हैं।
अवैध अतिक्रमण पर और सख्त हए सीएम धामी , नपेंगे लापरवाह अफसर https://shininguttarakhandnews.com/dhami-on-encroachment-action/