- Special Story By : Anita Ashish Tiwari , Dehradun –
By Election Dhami उत्तराखंड के 2022 चुनाव में भले ही भाजपा को 70 विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ अतिरिक्त विधायकों की संख्या मिल गई हो , लेकिन विडंबना है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से अपनी परंपरागत सीट हार गए थे …

By Election Dhami धामी के सामने कौन होगा कांग्रेस का चेहरा ?
- कांग्रेस के भुवन कापड़ी जीतकर विधानसभा पहुंच गए .. एक समय ऐसा भी आया जब प्रदेश में यह कयास लगाए जा रहे थे कि हारे हुए मुख्यमंत्री को शायद भाजपा सत्ता की कमान ना दे ..लेकिन सभी कयासों और संभावनाओं को किनारे करते हुए पार्टी आलाकमान ने युवा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाकर उपचुनाव का रास्ता साफ कर दिया..

- सवाल उठने लगा है कि मुख्यमंत्री धामी के सामने कांग्रेस किसको उतारेगी ? क्या वो नाम हरदा का होगा या दिग्गज हरक बनाम धामी होगा उपचुनाव या कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई सामान्य प्रत्याशी उतार कर आसान जीत की राह पुष्कर सिंह धामी के लिए परोक्ष देगी ? हारक और हरीश के मन में कहीं न कहीं सदन में पहुँचने की लालसा भी ज़रूर उपचुनाव से जगी होगी इसमें कोई शक नहीं है।
-
By Election Dhami धामी के सामने कौन होगा कांग्रेस का चेहरा ? - By Election Dhami पार्टी के तमाम विधायकों ने मुख्यमंत्री के समर्थन में अपना विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू कर दिया ..यहां तक कि कई साल पुराने और क्रांतिकारी पत्रकार के तौर पर जाने जाने वाली खानपुर से निर्दलीय विधायक बनकर सदन पहुंचने वाले उमेश कुमार ने भी धामी को पुराना मित्र बताते हुए उनके लिए सीट खाली करने की बात कह दी .. यहां तक तो राजनीति की थी , लेकिन सवाल यह है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं ? क्योंकि पार्टी नहीं चाहती यहां पर 1% भी अगर मगर और संभावनाओं का झोल मुख्यमंत्री की राह में तनाव बन जाए.

- सवाल ये है कि उपचुनाव में एक तरफ तो चेहरा है पुष्कर सिंह धामी का लेकिन जिस मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से उन्हें लड़कर चुनाव जीतना है उस कांग्रेस के पास आज की तारीख तक न प्रदेश अध्यक्ष है ना नेता प्रतिपक्ष है और ना ही उनके मुकाबले में कोई मजबूत चेहरा .. ऐसे में कांग्रेस के सामने समस्याओं की हैट्रिक खड़ी है , समय कम है और काम ज्यादा अगर इस बार कोई चूक हुई तो कांग्रेस की मिट्टी पलीत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे..

- By Election Dhami देहरादून ही नहीं अब तो देश भी उत्तराखंड की कमजोर कांग्रेस और बड़बोले नेताओं की असलियत समझने लगी है .. क्योंकि लोगों को लगने लगा है चुनाव कोई भी हो कांग्रेस खुद कांग्रेस से हार जाती है और फिर आरोप , साजिश , बगावत और टूट-फूट कांग्रेस की नियत बन जाती है .. ऐसे में हाई प्रोफाइल उपचुनाव में कौन ऐसा नेता होगा कांग्रेस का जो मुख्यमंत्री की दावेदारी को चुनौती देगा ? क्या वह चेहरा पार्टी के कद्दावर नेता हरीश रावत का होगा ? या फिर कोई छोटा मोटा प्यादा उतार कर मुख्यमंत्री धामी के लिए सेफ कार्नर गेम खेलकर विनर बना देगी कांग्रेस ?

- By Election Dhami राजनीति की समझ रखने वाले पहाड़ के बुजुर्ग नेताओं और पत्रकारों की जुबान पर इन दिनों भाजपा का हरीश रावत प्रेम भी जगजाहिर है … जिस तरह से हरीश रावत के घर भाजपा नेताओं ने परिक्रमा शुरू की और हरदा ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए अप्रत्याशित तौर पर दवा के नाम पर महाराज से मुलाकात की बात कह दी , उसके बाद तो संभावनाओं और अफवाहों के बाजार में तरह-तरह की बातें करने लगी है ..

- By Election Dhami यह तो खुद पुष्कर सिंह धामी भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री बनने की चाहत और हसरत एक दर्जन से ज्यादा भाजपा विधायकों के मन में ज्वालामुखी की तरह धड़क रहा है ऐसे ही खुद धाकड़ धामी की टीम ऐसी विधानसभा का चुनाव करना चाहेगी जहां से चुनाव जीतना 101% आसान हो
जानिए हरीश रावत का सियासी पैंतरा –https://shininguttarakhandnews.com/harish-rawat-bjp/