Special Story By – Priyanshu Dwivedi – Uttar Pradesh –
Patriotic Bride अब लोग धीरे-धीरे शादी के कार्ड और विज्ञापनों में भी क्रिएटिविटी दिखाने लगे हैं. अब तक आपने शादी के कार्ड में पॉलिटिकल एजेंडा का प्रसार करने वाले उदाहरण देखे होंगे…. आपको शादी के विज्ञापन में भी कुछ अजीबोगरीब डिमांड्स दिखाई दी होंगी…. हालांकि आजकल खाना बनाना, गाना गाना और गोरे होने के साथ-साथ बेरोजगार लोग भी वर्किंग लड़कियों की डिमांड कर रहे हैं. इतना कम था, जो अब बिहार के एक शख्स को देशभक्त पत्नीचाहिए…..

Patriotic Bride खुद बेरोजगार, बीवी चाहिए कामकाजी और देशभक्त
- शादी के विज्ञापनों को देखकर तो कई बार ऐसा लगता है कि दुल्हन नहीं बुफे में डिशेज़ चुनी जा रही हैं… बिहार के एक शख्स ने भी अपनी शादी के विज्ञापन में इतना कुछ लिख दिया, कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया…. Patriotic Bride इस शख्स ने लड़की के रंग-रूप से लेकर ये भी बता डाला है कि लड़की का देशभक्त होना बेहद ज़रूरी है, जो अपने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार हो…

- शादी के इस विज्ञापन में डॉक्टर अभिनव कुमार की ओर से पोस्ट किया गया है… वे खुद बिहार से हैं और उन्होंने विज्ञापन में साफ तौर पर लिखा है कि वे फिलहाल बेरोज़गार हैं… इसके बाद उनकी दुल्हन के गुणों की फेहरिस्त शुरू हो जाती है…

- विज्ञापन के मुताबिक -‘लड़की बहुत गोरी, सुंदर वफादार, साहसी और अमीर होनी चाहिए… लड़की को बच्चे पालने में एक्सपर्ट होना चाहिए … ’ इसके बाद कैपिटल लेटर्स में लिखा गया है कि – Patriotic Bride लड़की बेहद देशभक्त हो और उसे देश की फौज और स्पोर्ट्स की क्षमता को बढ़ाने की तमन्ना हो… ये है वायरल हो रहा शादी का विज्ञापन

पढ़िए ये रोचक खबर – मिल गयी शिवलिंग वाली अद्भुत गुफा https://shininguttarakhandnews.com/mahakaleshwar-cave-uttarakhand/