Special Story By – Anita Tiwari , Dehradun
CM Dhami Hindutva उत्तराखंड की धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल ने अपना एक माह का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस अवधि में मुख्यमंत्री धामी अटैकिंग मोड में रहे। उनका जोर प्रशासनिक सुधार और सुशासन पर रहा।

CM Dhami Hindutva 30 दिन में यूनिफॉर्म सिविल कोड रहा हावी
- जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन को लेकर उन्होंने सख्त संदेश दिए। कई कड़े फैसलों से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया। भ्रष्टाचारियों की सीधी शिकायत के लिए भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 भी लॉन्च किया गया। समान नागरिक संहिता को लागू करने और बाहरी नागरिकों के वैरिफिकेशन पर की गई ठोस पहल की गई है।
CM Dhami Hindutva - CM Dhami Hindutva प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा। पीएम मोदी की इस सोच को सूत्रवाक्य मानकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सधे कदमों से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। अगले एक दशक में उन्हें इस सपने को हकीकत में बदलना है लिहाजा, अपनी दूसरी पारी में सूझबूझ के साथ वह अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
CM Dhami Hindutv - CM Dhami Hindutva अब तक कई ऐसी पहल कर चुके हैं जो आगे चलकर उत्तराखंड की तरक्की में मील का पत्थर साबित होंगे। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पहली कैबिनेट में ही अपने इरादे साफ कर दिए। समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर चुनाव से पूर्व किए अपने वादे को पूरा करने की दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण कदम उठाया। धामी 2.0 सरकार की *पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो कि उत्तराखंड राज्य के लिये यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
CM Dhami Hindutva - CM Dhami Hindutva मुख्यमंत्री धामी जानते हैं कि देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिये जरूरी है कि अराजक तत्व राज्य में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए उन्होंने प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल शुरू कर दिया गया है।
CM Dhami Hindutva CM Dhami Hindutva निराशाजनक रहा है धामी सरकार का 30 दिन – सत्र बुलाये सरकार
- CM Dhami Hindutva उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक महीने के कार्यकाल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने निराशाजनक बताया है….उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक महीने के कार्यकाल को देखकर तो यही लगता है कि सरकार के पास प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है… नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिजली की कटौती हो रही है, लेकिन सरकार के पास इससे पार पाने का कोई जरिया नजर नहीं आ रहा है…
- CM Dhami Hindutva नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जंगलों में लगी आग का मुद्दा उठाते हुए पहाड़ों में बढ़ते पेयजल संकट पर भी धामी सरकार को घेरा है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में उपनल के जरिए हॉस्पिटलों ने रखे गए मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को निकालने के मसले को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाये हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्यपाल ने विधानसभा के अंदर दिए अपने अभिभाषण में खुद कोरोना काल में किए कार्यों को लेकर मेडिकल स्टाफ की तारीफ की थी, लेकिन आज उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और वे सड़क पर भूखे मर रहे हैं….
- CM Dhami Hindutva नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार के मांग की है कि आज के इन सभी ज्वलंत मुद्दों पर विधानसभा का सेशन बुलाया जाए… ताकि इन मुद्दों पर चर्चा हो सके… यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सड़कों पर प्रमुखता से इन मुद्दों को उठाएगी…
- CM Dhami Hindutva देखना होगा कि आगाज़ के बाद सरकार का अगला कुछ महीना किस रफ़्तार से आगे बढ़ेगा क्योंकि अभी उपचुनाव जीतने की भी सबसे बड़ी परीक्षा मुख्यमंत्री धामी को पास करनी है।
पढ़िए – चम्पावत का चुनाव किसके नाम होगा https://shininguttarakhandnews.com/champawat-by-election/
I believe you have mentioned some very interesting details, regards for the post.
Thanks a bunch for sharing this with all folks you really understand what you’re talking about! Bookmarked. Please additionally talk over with my site =). We may have a hyperlink trade contract between us!
Glad to be one of several visitors on this awful website : D.
Thanks, I’ve just been searching for info about this topic for ages and yours is the greatest I’ve found out so far. However, what concerning the bottom line? Are you certain concerning the supply?