Congress Disaster : उत्तराखंड में कांग्रेस ढूंढते रह जाओगे , 1 Selfish Politics Karan Mahara President

Special Story By : Anita Ashish Tiwari , Dehradun

Congress Disaster उत्तराखंड में कांग्रेस का वही हाल है जो देश के तमाम राज्यों में नज़र आ रहा है। यानि भाजपा के उस बयान को याद कीजिये जिसमें कहा गया था कांग्रेस मुक्त भारत…..

Congress Disaster उत्तराखंड में एक थी कांग्रेस

  • Congress Disaster उत्तराखंड कांग्रेस बीते 24 घंटे में किसी बड़े तूफान का सामना करती नजर आ रही है। लगभग 1 महीने के बाद चुनाव के हार का दर्द भुलाकर आलाकमान ने प्रदेश को नई कार्यकारिणी दी… जिसमें एक विशेष खेमें पर भरोसा जताते हुए करण माहरा को प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य को विपक्ष में पार्टी का नेता बना दिया। दिल्ली से इस ऐलान के होते हैं पहाड़ में जैसे कोहराम मच गया।
Congress Disaster
Congress Disaster
  • क्या छोटा कार्यकर्ता और क्या दिग्गज कांग्रेसी , Congress Disasterसब ने जैसे मोर्चा ही खोल दिया और नए अध्यक्ष अपनी ताजपोशी का जश्न मनाने से पहले बागियों को मनाने में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि अगर आलाकमान के इस फैसले में बदलाव ना हुआ तो पार्टी को किसी बड़े नुकसान को भी झेलना पड़ सकता है। जिसमें  टूट का एक और खतरा कमजोर कांग्रेस के लिए किसी बवंडर से कम नहीं होगा।
Congress Disaster
Congress DisasterI
  • प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर एक बड़ा गुट लगातार आक्रामक बना हुआ है।  यह बात आलाकमान को भी पता है कि उत्तराखंड में बद से बदतर होती पार्टी का खामियाजा न सिर्फ कांग्रेस की साख को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि लीडरशिप को भी दीमक की तरह खोखला कर रहा है। एक समय था जब Uttarakhand में Congress Disaster  कांग्रेस मजबूत पार्टी के तौर पर जानी जाती थी।
Congress Disaster
Congress Disaster
  • पहाड़ के ग्रामीणों में कांग्रेस को लेकर एक भरोसे की भावना दिखाई देती थी। लेकिन वह दौर दो दशक पहले का था ,Congress Disaster  एनडी तिवारी के जमाने से हरीश रावत के दौर तक आते-आते कांग्रेस चरमरा गई है । रही सही कसर बड़े तथाकथित नेताओं और विधायकों ने अपने निजी स्वार्थ की राजनीति के लिए रही सही उम्मीद को भी छिन्न-भिन्न कर दिया है । पड़ और सम्मान की इस अहंकारी लड़ाई में हालत यह है कि पार्टी मुख्यालय की तस्वीर ही बदरंग हो गई है।
Congress Disaster
Congress Disaster
  • Congress Disaster उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में जिस तरह से मीडिया की खबरें कांग्रेस को लेकर तरह-तरह की सुर्खियां परोस रहा है उसने भी कांग्रेस आलाकमान से लेकर प्रदेश की टीम तक को कंफ्यूज कर दिया है। कभी हरदा और धामी की मुलाकात को बड़े संकेत के तौर पर पेश किया जाता है तो कभी मुख्यमंत्री धामी के साथ प्रीतम सिंह की मुलाकात को संभावनाओं से जोड़ दिया जाता है।

  • Congress Disaster दरअसल यह इसलिए हो रहा है क्योंकि खुद कांग्रेस का खेमा बुरी तरह से कमजोर और सुराखों से भरा है। इन सबके बीच भाजपा से लौटे कद्दावर नेता यशपाल आर्य को लेकर भी कांग्रेस का एक गुट है जो आज भी उनके खिलाफ माहौल बना रहा है । ऐसे में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर आर्य की ताजपोशी बहुतों के गले की हड्डी बन चुकी है।
Congress Disaster
Congress Disaster

 

  • 24 घंटे के अंदर ही जिस तरह से पार्टी में विधायकों की टूट और भाजपा के खेमे से कांग्रेस विधायकों के संपर्क में होने की बात कही जा रही है उसने उस दौर की याद दिला दी जब हरीश रावत के कार्यकाल में विजय बहुगुणा और उनके साथ तमाम विधायकों ने पार्टी से बगावत कर भाजपा का झंडा थाम लिया था। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ रही है कि विपक्ष के तौर पर कांग्रेस  एकजुटता और एक टीम लीडर नेता के तौर पर अध्यक्ष नियुक्त किए गए करण माहरा के साथ पहाड़ के कोंग्रेसियों में सियासी अदावत चरम पर पहुंच सकती है।
Congress Disaster
Congress Disaster
  • Congress Disasterचंद दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने उपचुनाव के लिए विधानसभा सीट का चयन भी करना है ऐसे में राजनीति के जानकार मानते हैं भाजपा का मौजूदा कोई विधायक इस्तीफा नहीं देगा बल्कि कमजोर कड़ी के तौर पर दिख रहे तमाम बागी कांग्रेसी विधायकों में से किसी एक को सीएम धामी अपने लिए चुन सकते हैं देहरादून में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में आज दिन भर लोगों की जुबान पर सिर्फ और सिर्फ बगावत गुटबाजी और दिल्ली दरबार की ओर ब्लॉक करने वाले पार्टी विधायकों और नेताओं के बयान पर ही लगी हुई थी

  • Congress Disaster प्रदेश पार्टी मुख्यालय का सन्नाटा और अजीबोगरीब माहौल देखकर कहा जा सकता है कि भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत का स्लोगन उत्तराखंड में देहरादून के पार्टी मुख्यालय की तस्वीर देख कर चरितार्थ नजर आता है क्योंकि देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी जिस तरह से आज अपने ही नेताओं के महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गई है उसमें एक बात तो तय है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को आप भी ढूंढते रह जाओगे

पढ़िए कौन बना कांग्रेस का नया कप्तान – https://shininguttarakhandnews.com/karan-mahra-congress-president/

 

 

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

181 thoughts on “Congress Disaster : उत्तराखंड में कांग्रेस ढूंढते रह जाओगे , 1 Selfish Politics Karan Mahara President

  1. equilibrado de turbinas
    Aparatos de balanceo: fundamental para el operacion estable y efectivo de las dispositivos.

    En el entorno de la avances moderna, donde la efectividad y la seguridad del dispositivo son de maxima relevancia, los dispositivos de balanceo desempenan un rol vital. Estos dispositivos adaptados estan desarrollados para equilibrar y fijar piezas rotativas, ya sea en herramientas manufacturera, vehiculos de movilidad o incluso en equipos caseros.

    Para los expertos en conservacion de aparatos y los ingenieros, utilizar con sistemas de ajuste es importante para promover el rendimiento estable y fiable de cualquier sistema dinamico. Gracias a estas soluciones innovadoras innovadoras, es posible reducir considerablemente las oscilaciones, el sonido y la tension sobre los cojinetes, mejorando la longevidad de partes caros.

    De igual manera trascendental es el tarea que desempenan los equipos de ajuste en la asistencia al usuario. El apoyo tecnico y el reparacion permanente utilizando estos equipos posibilitan dar prestaciones de optima nivel, elevando la satisfaccion de los clientes.

    Para los titulares de empresas, la aporte en sistemas de equilibrado y medidores puede ser esencial para aumentar la eficiencia y productividad de sus equipos. Esto es principalmente relevante para los empresarios que administran pequenas y medianas negocios, donde cada detalle cuenta.

    Asimismo, los equipos de calibracion tienen una amplia utilizacion en el sector de la prevencion y el gestion de nivel. Permiten identificar eventuales errores, previniendo intervenciones onerosas y danos a los equipos. Incluso, los datos recopilados de estos dispositivos pueden utilizarse para maximizar sistemas y potenciar la exposicion en motores de exploracion.

    Las areas de aplicacion de los equipos de calibracion cubren variadas areas, desde la manufactura de transporte personal hasta el monitoreo ambiental. No afecta si se trata de grandes fabricaciones manufactureras o reducidos talleres domesticos, los dispositivos de equilibrado son indispensables para promover un rendimiento efectivo y sin paradas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *