Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएगा ये 10 सटीक फार्मूला  Positive Information

Special Report By : Anita Tiwari , Dehradun 

Cyber Security Tips   जब से दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बढ़े है, उसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। ऐसे में आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के बारे में जानना आवश्यक है। अगर आप एक इंटरनेट यूजर्स है, तो आपको इन तरीकों के बारे में जरूर पता होना चाहिए …

Cyber Security Tips ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढे 

Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी

हर अकाउंट का अलग पासवर्ड रखें

  • Cyber Security Tips अगर हैकर्स के पास आपका एक भी पासवर्ड चला जाता है, तो ऐसे में आपके सभी अकाउंट पर हैक होने खतरा मंडराने लगता है। इसलिए ध्यान रखे।  हमेशा हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं। ऐसा करने से आपका निजी डाटा सुरक्षित रहेगा। अगर आपने सभी अकाउंट पहले से बना रखे है , सभी अकाउंट के पासवर्ड समान है, तो उन सभी अकाउंट के पासवर्ड बदल ले जोकि आपके लिए बेहतर होगा।

 

वेब साइट का URL जरूर चेक करें 

  • Cyber Security Tips   आप जिस भी सर्विस की वेबसाइट जैसे कि बिल पे, ऑनलाइन शॉपिंग , बैंक सर्विस इत्यादि  को ओपन करने जा रहे है, तो पहले हमेशा उस वेबसाइट के यूआरएल को चेक कर करें। वेबसाइट हमेशा https से शुरू होनी चाहिए।  इसका मतलब यह होता है कि आप  जिस वेबसाइट को आप ओपन करने जा रहे हो ये एक सिक्योर वेबसाइट है।
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी

फ्री वाई-फाई का उपयोग करने से बचें

  • Cyber Security Tips अगर आप शॉपिंग और बैंकिंग जैसी सुविधाओं के लिए फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करते है, तो ये आपकी बैंकिंग संबंधी सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकता है। अगर आप फ्री वाई का इस्तेमाल करने से बचते है, तो आपका निजी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस तरह आप  हैकर्स का शिकार  होने से बच सकते है।अपनी सभी फाइल का बैकअप जरूर बना लें आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में जो भी फाइल सेव करते है।

हमेशा समय समय पर डाटा का बैकअप लेते रहे

  • Cyber Security Tips   अगर आप ऐसा करते है, तो आप रेनसमवेयर अटैक से बच सकते है। आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स का हमेशा एक्सटर्नल ड्राइव में बैक-अप रखे ताकि जरूरत पड़ने पर आप  इनका इस्तेमाल कर सके।  
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी

भूलकर भी किसी के साथ बैंकिंग डिटेल शेयर न करें 

  • अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपके पास कॉल या एस एम एस करके आपसे बैंकिंग या किसी भी प्रकार की निजी जानकारी मांगता है, तो उसके साथ किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर न करे। चाहे वो व्यक्ति स्वयं को बैंक अधिकारी या बैंक कर्मचारी होने का दावा ही क्यों न करे।

ऐप डाउनलोड करने से पहले चेक करें

  • Cyber Security Tips   अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार आप उन ऐप से कमाई के लालच में आकर गूगल प्ले स्टोर से बहुत ऐसी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेते हैं। जो फेक होती हैं। जो अपने यूजर्स का डाटा चुराकर उनके साथ फोर्ड करती हैं।इसलिए गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने से पहले एक एक बार उस ऐप के रिव्यू और डोनलोड यूजर्स की संख्या को देखे। अगर ऐप के रिव्यू सही हैं , और डाउनलोड यूजर्स की संख्या मिलियन में हैं। 
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी

सोशल मीडिया पर फेक फ्रेंड से बचें ? 

  • Cyber Security Tips  आज के समय में दुनिया में फ्री में कुछ नहीं मिलता।इसलिए आप सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्तों करने से बचें चाहे वो आपको कितना भी यकीन दिलाएं। अगर आप लड़के हैं । तो सोशल मीडिया पर कोई लड़की आपको अपने जिस्म का लालच देकर अपने जाल में फंसा सकती हैं। इस जाल  में वो नए लड़के फंस जाते हैं जो सोशल मीडिया की दुनिया में नए हैं। इसलिए माता पिता को इसके बारे में बच्चों को समझाना चाहिए।

अनजान लिंक पर क्लिक ना करें 

  • Cyber Security Tips   ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले स्कैमर यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए एसएमएस , ईमेल के जरिए अलग अलग प्रकार के ऑफर्स प्रदान करते हैं। फ्री गिफ्ट , फ्री कैशबैक , इत्यादि लुभावने ऑफर देकर मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करवाते है।जिसके कारण अनजान लोग उस लिंक पर क्लिक करके उनके जाल में फंस जाते हैं। इसलिए अगर आपके मोबाइल पर भी किसी प्रकार के लुभावने मेसेज ,ईमेल आ रहे हैं। तो इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें।
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी
Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी

कस्टमर केयर फ्रॉड से कैसे बचें 

  • Cyber Security Tips   गूगल पर सभी चीजों के बारे में सर्च करते हुए हमारी एक आदत बन चुकी हैं। आँख बंद करके गूगल पर दिए हुए कस्टमर केयर के नंबर पर भरोसा न करें। उन्ही कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा करें जो उस सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए हो।एक रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा फ्रॉड गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने की वजह से ही होते हैं।

ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें 

  • Cyber Security Tips अगर आपको कोई पर्सन आपके पास कॉल करके आपके मोबाइल में आया ओटीपी पूछता हैं तो उसे बिल्कुल भी ओटीपी न दें। आमतौर पर इस प्रकार के फ्रॉड करने वाले पर्सन यूजर्स के पास कॉल करके उन्हें इस तरह से डरा देते हैं । कि हम बैंक से बोल रहे हैं। अगर आपने ओटीपी नहीं बताया तो कि आपका अकाउंट बंद हो जायेगा। आपका एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा। आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा। कोई भी बैंक कर्मी कभी भी आपको इस प्रकार कॉल नहीं करेगा।

पढ़िए खबर में – दूल्हे की दुल्हनवाले से 8 शानदार शर्त https://shininguttarakhandnews.com/wedding-ceremony-rituals/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

121 thoughts on “Cyber Security Tips : ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएगा ये 10 सटीक फार्मूला  Positive Information

  1. ¡Saludos, apostadores apasionados !
    Elige entre los mejores casinos online extranjeros seguros – п»їhttps://casinoextranjerosenespana.es/ mejores casinos online extranjeros
    ¡Que disfrutes de tiradas afortunadas !

  2. Why Choose allstake.cc
    Omnichain Staking
    Stake across BTC SOL NEAR and more from one interface
    Real APY
    Monitor value performance and yield across the ecosystem
    Secure and Audited
    Backed by audit ready contracts and wallet level permissions
    Campaign Ready
    Earn points and rewards from ongoing web3 staking campaigns
    Stake once earn everywhere at https://allstake.cc

  3. Why Choose tempestfinance.cc
    AI Arbitrage Engine
    Smart routing and yield optimization powered by protocol-level algorithms
    LP and LRT Yield
    Deploy liquidity and earn from real-time APR on USDC ETH and rswETH
    Tempest Vaults
    Access structured vaults with adjustable risk and profit logic
    Transparent Protocol
    Track TVL APR and profits live across the Tempest dashboard
    Start earning with automation at https://tempestfinance.cc

  4. Why Choose handofgod.tech
    Multi Realm Structure
    Stake and earn through Elysium Garden Purgatory and Sanctum
    TVL Tracking
    Monitor token price HOG supply and pool liquidity live
    Farm and Claim
    Earn HOG GHOG and points from dashboard actions and AI signals
    Sonic Integration
    Move assets with speed and interact with liquidity across Hand of God
    Enter the divine protocol at https://handofgod.tech

  5. What Makes cortexprotocol.org Unique
    AI Integration
    CX agents execute swaps optimize trades and adjust strategies
    Cross Chain Bridge
    Bridge assets across ETH BASE and SOL with full conversion support
    Yield Optimized
    Earn yield through token conversion and multi protocol exposure
    Smart Trading
    Create automated plans with Cortex agent and real data
    Explore next level trading at https://cortexprotocol.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *