Special Story By : Anita Tiwari , Dehradun –
Dhami Cabinet Portfolio उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार बनने के बाद से अब उनके नवरत्नों को इंतजार है उनकी किस्मत में किस मंत्रालय और विभाग को सेवाएं देना लिखा जाने वाला है।
Dhami Cabinet Portfolio कब मिलेगा मंत्रालय

- बीते कुछ दिनों से मीडिया , भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री कार्यालय में Dhami Cabinet Portfolio विभाग बंटवारे को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आती रही है । हालांकि यह अलग बात है कि भारी भरकम कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में पिछली सरकार के मंत्रालय इधर उधर होंगे इसका अंदेशा कम है । क्योंकि कृषि मंत्री के तौर पर सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री के तौर पर सतपाल महाराज के कामकाज को बेहतर ही कहा जा सकता है । तमाम ऐसी योजनाएं रही हैं जो सुबोध उनियाल और सतपाल महाराज के व्यक्तिगत पहल का नतीजा है । ऐसे में कृषि और पर्यटन इन्हीं दोनों के बीच फिर जस का तस बना रह सकता है।

- Dhami Cabinet Portfolio बात करें संसदीय कार्य मंत्री जी तो लंबे समय से सदन की कार्यवाही को देखने और संचालित करवाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से बेहतर विकल्प शायद ही कोई और हो , यही वजह है कि सबसे पहले उन्हें यह जिम्मेदारी धामी सरकार ने दे दिया है । वित्त , सूचना, गृह पीडब्ल्यूडी , आबकारी जैसे बड़े और मलाईदार मंत्रालय पर हालांकि सबकी नजर होगी लेकिन बहुत संभव है कि यह मुख्यमंत्री दानी अपने ही हिस्से में बरकरार रखें।

- शिक्षा मंत्री की बात करें तो यह विभाग अनुभवी डॉ धन सिंह रावत के हिस्से में जा सकता है। साथ ही साथ चिकित्सा शिक्षा जैसा विभाग भी एक ही मंत्री के हवाले मतलब की धन सिंह रावत के ही पाले में आ सकता है , क्योंकि पहले भी यह साफ किया गया था अलग-अलग मंत्रियों को एक जैसा भी मंत्रालय बांटने की वजह एक ही मंत्री को एक जैसे मंत्रालय के सभी विभाग सौंपे जाएं।

- नए मंत्री बने चंदन राम दास की बात करें तो उन्हें समाज कल्याण जैसा विभाग दिया जा सकता है क्योंकि लंबे समय से वह दलित समाज के बीच सक्रिय रहे हैं और उन इस विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में अच्छी जानकारी रखते है

- अब बात करें मसूरी विधायक गणेश जोशी की तो उनका कद थोड़ा बढ़ाया जा सकता है । पूर्व में सैनिक कल्याण जैसा मंत्रालय संभालने वाले गणेश जोशी के हिस्से में इक्का-दुक्का महकमें और आ सकते हैं ।बाकी उनके पूर्व के विभागों में कोई फेरबदल होगा इसका अंदेशा कम ही है।

- मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक युवा मंत्री के तौर पर शामिल सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा को बड़ी और एम जिम्मेदारी धामी मंत्रिमंडल में दी जा सकती जिसमें परिवहन और खेलकूद मंत्रालय शामिल है। वहीं पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा संभाले जाने वाले नगर विकास मंत्रालय का जिम्मा भी संभव है कि युवा बहुगुणा को सौंप दिया जाए

- चूंकि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य महिला मंत्री के तौर पर धामी कैबिनेट में एक बार फिर शामिल है तो ऐसे में महिला और बाल विकास जैसा विभाग उन्हें एक बार फिर संभालने के लिए दिया जा सकता है। क्योंकि इस मंत्रालय में रहते हुए रेखा आर्य ने तमाम योजनाओं को करीब से जाना और समझा है। लिहाजा महिलाओं से जुड़ा मंत्रालय एक बार फिर रेखा आर्य ही सम्हाल सकती हैं।

- हालांकि अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मंत्रियों के मंत्रालय की अंतिम लिस्ट पर मोहर तो आलाकमान लगाएगा । क्योंकि जिस तरह से अभी कुछ मंत्रियों की कुर्सियां खाली है और उन पर लंबा मंथन किया जा रहा है। ऐसे में कुछ मंत्रालय मुख्यमंत्री अभी अपने पास ही रख सकते हैं। क्योंकि भविष्य में खाली कुर्सियों के भरने पर वह मंत्रालय मुख्यमंत्री नए मंत्रियों को बांट सकते हैं। लेकिन जिस तरह से मंत्रालय में चेहरों के शामिल करने को लेकर भाजपा में असंतोष नजर आ रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ नए नाम और महत्वाकांक्षी विधायकों की लालसा पर नया राजनीतिक रंग सूबे में देखने को मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है।
खबर ये भी गजब है – मां के दूध का गहना https://shininguttarakhandnews.com/breast-milk-jewellory/