Do June Ki Roti ‘दो जून की रोटी’ का मतलब क्या है ?

Do June Ki Roti  सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है लेकिन कहते हैं ना कभी-कभी इंसान मजाक-मजाक में काफी गंभीर बातें कह जाता है, जिसका असर इंसान के दिल-दिमाग पर काफी गहरा होता है। आज भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल आज जून महीने की दूसरी तारीख है यानी की दो जून है, जिसे कि लोग Do June Ki Roti से जोड़कर देख रहे हैं और मजेदार जोक्स पोस्ट कर रहे है।


‘दो जून की रोटी’ एक लोकप्रिय कहावत है, जिसका अर्थ काफा गहरा है, यहां जून का मतलब वक्त से है यानी की इंसान पूरे दिन काम इसलिए करता है कि जिससे उसे और उसके परिवार को दो वक्त का पेटभर खाना मिल सके, घर का मुखिया दिन-रात मेहनत करता है, जिससे उसके बच्चे ‘Do June Ki Roti ‘ के लिए ना तरसें।

दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं कि ‘यह सिर्फ एक कहावत नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन संघर्ष, परिश्रम और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जिसे कि आज लोग मजाक और फनी स्टाइल में सोशल मीडिया पर परोस रहे हैं।'”2 जून की रोटी” उन लोगों के लिए गर्व का विषय होती है जो ईमानदारी से मेहनत करते हैं, ये मेहनत के सम्मान की सूचक है तो वहीं साथ ही ये हमें ये भी बताती है कि समाज में हर काम , चाहे छोटा हो या बड़ा, सम्मान के योग्य है और वो इंसान धनवान है, जो अपनी मेहनत के दम पर अपना और अपने परिवार का पेट पालता है।


ईमानदारी और प्रयत्न से ही मिलती है सफलता
ईमानदारी और प्रयत्न ही इंसान को तरक्की और सुख प्रदान करता है इसलिए हर उस व्यक्ति की कद्र करनी चाहिए जो कि इन दों मंत्रों के साथ जीवन में आगे बढ़ता है। 2 जून की रोटी’ का मतलब है कि आपको दिन में दो वक्त का खाना मिल रहा है इसका मतलब आप संपन्न हैं अगर किसी को ‘दो जून’ यानी ‘दो वक्त’ का खाना नहीं मिल पा रहा है तो उसके बारे में कहा जाता है कि बहुत मेहनत करने के बाद भी ‘दो जून की रोटी’ नसीब नहीं, मतलब ‘दो वक्त का खाना’ नहीं मिल पाता।