Free Wi-Fi Crime लोग अक्सर फ्री की चीजों के पीछे भागते हैं। फ्री का लॉलीपॉप देकर कुछ राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आ कर सालों तक राज कर जाती है। जब बात इंटरनेट की हो तो वैसे तो सबके पास ठीक ठाक डेटा प्लान होते हैं, लेकिन जब Wi-Fi फ्री मिलने लगे तो कई लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता।
Free WiFi कितना सुरक्षित है ?

- Free Wi-Fi Crime खासतौर पर जब फोन में नेटवर्क या तो आता नहीं या स्पीड बहुत स्लो होती है उस समय लोग सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध WiFi का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन फ्री wifi के चक्कर में कई बार लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली हो जाता है .. अगर आप अपने घर में Wi-Fi इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो बेहद सुरक्षित है। इसके साथ ही अगर आप किसी भी रिश्तेदार, मित्र या जान पहचान वाले के घर में जाकर उसका Wi-Fi इस्तेमाल करते हैं तब भी वो सुरक्षित है। लेकिन जब बात पब्लिक Wi-Fi की आती है तो इसे पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। बाज़ार, मॉल, पार्क या किसी भी अन्य स्थान पर सार्वजनिक वाई फाई हमेशा सुरक्षित नहीं रहता।

- Free Wi-Fi Crime किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मिलने वाला फ्री वाई फाई को कोई ना कोई कंपनी ही प्रदान करती है। ऐसे में जब आप उस वाई फाई को इस्तेमाल करने के लिए अपना पंजीकरण (registration) करते हैं तो तभी आपका नंबर,मेल आदि उस कंपनी के पास जाता है। अब इस जानकारी को कंपनी आगे बाज़ार में बेच भी सकती है। ऐसे में साइबर अपराधी इस जानकारी का दुरुपयोग भी कर सकते हैं।
Free Wi-Fi Crime बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
- Free Wi-Fi Crime सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वाले फ्री वाई फाई का इस्तेमाल करते हुए अक्सर लोग डिजिटल लेन देन भी शुरू कर देते हैं। लेकिन यही उनके लिए सेल्फ गोल बन जाता है। दरअसल हैकर्स इसी चीज़ का इंतज़ार कर रहे होते हैं, कि लोग आए और अपने उस wifi का इस्तेमाल कर अपने फोन से लेन देन शुरू करें ताकि वो उन्हें अपना शिकार कर सकें। लोग अक्सर अपने फोन का रिचार्ज, बिजली-पानी का बिल, किसी को पेमेंट करना आदि काम उस वाई फाई पर कर देते हैं। इसी दौरान हैकर्स उन्हें चूना लगा कर, उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।
Free Wi-Fi Crime क्या सावधानी रखें
- Free Wi-Fi Crime सबसे पहले तो फ्री वाई फाई को इस्तेमाल करते हुए उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें। डिजिटल लेन देन ना ही करें तो बेहतर है क्योंकि इससे उन्हें आपके बैंक खातें तक पहुँचने में और भी आसानी हो जाती है। इसके साथ ही लंबे समय तक फ्री में मिलने वाले वाई फाई का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे खतरा ज्यादा बढ़ सकता है।
महिलाओं के सामने झुक जाते हैं पुरुष , जानते है क्यों ? https://shininguttarakhandnews.com/women-power-chanakya-neeti/