IAS Promotion उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2022 जाते-जाते और नए साल के आने से पहले उत्तराखंड के कई वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स को प्रमोट कर दिया है और उनकी जिम्मेदारियां उनके काम को देखते हुए बढ़ा दी है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम है प्रभारी सचिव के तौर पर काम कर रहे स्वास्थ्य महकमे के मुखिया और सीनियर आईएएस डॉ आर राजेश कुमार का जिन्हें अब सचिव बनाकर उन्हें प्रमोट कर दिया गया है।
IAS Promotion देखिये लिस्ट में किसके नाम

- इसके साथ ही साथ साथ अन्य आईएएस अधिकारियों को भी प्रमोशन मिला है आइए आपको बताते हैं कि वह कौन से आईएएस है जिन्हें नए साल का धर्म सरकार ने शानदार तोहफा दिया है


con artists
con artist
free porn
Chicken milkers