Power Politics पहाड़ की सियासत बलिहारी जाऊं , कुछ दिन पहले ही प्रदेश के दो धाकड़ धुरंधर नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग निर्णायक मोड़ पर पहुँच गयी है। मामला खानपुर विधानसभा चुनाव से जुड़ा है जहाँ पूर्व विधायक ने मौजूदा निर्दलीय विधायक और मीडिया के बड़े फेस से माननीय बने उमेश कुमार की विधायकी पर सवाल खड़े किये और अब कुछ घंटे पहले ही उनसे खुद को खतरा भी बताया था। लेकिन आज दो तस्वीरें सामने आयी जिसमें दोनों ही नेताओं की प्रदेश सरकार में हैसियत का इशारा भी कर दिया है।
Power Politics : सीएम धामी की माला में उमेश कुमार की इंट्री

- Power Politics आपको हैरानी होगी कि जिस कुंवर साहेब की कभी कांग्रेस तो अभी भाजपा में अच्छी खासी हनक नज़र आती थी , उन्हें एक बड़े और राजनैतिक कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी के सामने ही असहज होना पड़ गया। जिस बिशाल माला में मुख्यमंत्री के साथ आधा दर्जन लोग नज़र आ रहे हैं उसमें विधायक खानपुर उमेश कुमार तो दिख रहे हैं लेकिन भाजपा के ही पूर्व विधायक और दबंग चैम्पियन बाहर खड़े दिख रहे हैं।

Power Politics नज़दीकी बहुत कुछ इशारा कर रही
- Power Politics ये बताता है कि मौजूदा वक़्त में भले ही एमएलए उमेश कुमार निर्दलीय है और भाजपा के पूर्व विधायक चैम्पियन के साथ उनकी अदावत जग ज़ाहिर हो गयी है ऐसे में एक ही मंच पर दोनों की मौजूदगी और मुख्यमंत्री धामी के साथ एमएलए उमेश कुमार की नज़दीकी बहुत कुछ इशारा कर रही है। आपको बता दें कि विधायक खानपुर उमेश कुमार की विधायकी को चुनौती देकर विधानसभा में शिकायत भी दर्ज़ कराई गयी है लेकिन उनकी हनक सरकार और पकड़ सीधे सीएम धामी के बीच कैसी है ये दो अन्य तस्वीरें बता रही है।

- Power Politics अब आपको बता दें कि ये वाक्या कब कहाँ और किस कार्यक्रम में हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आन्नेकी हेतमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से 17,332.07 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कुल 2464 ईडब्ल्यूएस आवासीय भवनों , विधानसभा क्षेत्र- रानीपुर के लिये 1152, खानपुर के लिये 768 एवं मंगलौर के लिये 544 का शिलान्यास करने हरिद्वार पहुंचे थे। जहाँ स्थानीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक बड़ी संख्या में विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।
ज़रूर पढ़ें – वाह ! कम बच्चे पैदा कर रहे युवाओं ने दी बड़ी खुशखबरी https://shininguttarakhandnews.com/india-population-projections-2100/
Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
Еслли вы искали ремонт холодильников gorenje рядом, можете посмотреть на сайте: ремонт холодильников gorenje
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!
Сервисный центр предлагает адреса ремонта серверов irbis центр ремонта сервера irbis
Greetings! Utter serviceable suggestion within this article! It’s the scarcely changes which choice make the largest changes. Thanks a portion towards sharing!
This is the big-hearted of criticism I positively appreciate.
I’ll certainly return to be familiar with more.
buy facebook ad account marketplace for ready-made accounts website for buying accounts