विशेष रिपोर्ट- अनीता तिवारी,

Rajnath in Uttrakhand भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया और उन्हें दशहरे की शुभकामना दी।

- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह दशहरे के मौके पर सैन्य धाम आए हैं और सैनिकों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए दशहरे के मौके पर सीमा पर वक़्त गुजारेंगे। जहां वह जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे यह भी अजब संयोग है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक सैनिक पुत्र हैं और अक्सर उन्हें सैनिकों के बीच बड़े ही अलग अंदाज में देखा जाता रहा है ।
Rajnath in Uttrakhand दशहरे पर सैनिको संग जश्न

- Rajnath in Uttrakhand ऐसे में जब मौका दशहरे जैसे देश के बड़े त्यौहार का हो तो सैनिकों के बीच इसे मनाने का एक अपना अलग महत्व होता है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भी पहुंची और उन्होंने वरिष्ठ पार्टी नेता को त्योहार की शुभकामना देते हुए उनका उत्तराखंड में स्वागत किया।


buy facebook ad accounts account catalog database of accounts for sale
buy facebook accounts cheap buy accounts buy pre-made account
0