Smriti Mandhana Wedding भारतीय महिला टीम की उपकप्तान और ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी टल गई है. उनके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. मंधाना के मैनेजर ने बताया है कि पिता के स्वस्थ होने के बाद ही शादी को लेकर आगे कोई फैसला लिया जाएगा.


स्मृति के पिता का हार्ट अटैक पहला मामला नहीं है कि शादी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया है. देश में पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जहां शादी के दौरान दूल्हे को, डांस करने वाले लोगों को अचानक हार्ट अटैक आया. इनमें से कई केस ऐसे आए हैं, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई. चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे मौकों पर हार्ट अटैक क्यों आते हैं. American Heart Association (AHA) के अनुसार, ऐसे समय शरीर में एड्रेनालिन तेजी से बढ़ता है, जिससे ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन अचानक ऊपर जाती है और पहले से मौजूद ब्लॉकेज टूटकर हार्ट अटैक ट्रिगर कर सकता है. इसके अलावा हार्ट अटैक अक्सर उस समय होता है जब आर्टरी में जमा प्लाक अचानक फटता है. यह फटना कई बार तनाव, थकान, तेज भावनाओं या शारीरिक दबाव की वजह से होता है न कि सिर्फ बीमारी के धीरे-धीरे बढ़ने से.
स्मृति के मैनेजर ने क्या कहा ?
स्मृति के मैनेजर ने बताया, ‘आज सुबह नाश्ता करते समय स्मृति मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई. हमने कुछ देर इंतजार किया, सोचा शायद वह सामान्य हों और ठीक हो जाएंगे लेकिन उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसलिए हमने कोई जोखिम न लेते हुए एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए. अभी वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

आपको याद दिला दें कि करीब 3 सप्ताह पहले भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराया था. भारत की उस ऐतिहासिक जीत में स्मृति मंधाना ने बहुत अहम रोल निभाया था. मंधाना ने पूरे वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलकर 434 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में उनका औसत 54.25 का रहा. हालांकि वो ODI वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा छूने से सिर्फ 7 रन दूर रह गई थीं.

