uttarakhand weather impact उत्तराखंड में जब बारिश और गदेरे आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर देते हैं तो क्या आप जानते हैं कि पहाड़ों में रोजाना बच्चे स्कूल कैसे जाते हैं ? बेहतर शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमेशा से पहाड़ों में लोगों ने सिर्फ सरकार से उम्मीद ही पाली है लेकिन but हम जो तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं वो आज का सच बयान करने के लिए काफी है।
यहाँ मौसम बन जाती है मुसीबत uttarakhand weather impact

हमारे एक पाठक द्वारा बागेश्वर से ये तस्वीरें और वीडियो भेजी गयी है हांलाकि although इसकी पुष्टि करना स्वयं पाठकों के विवेक और श्रोत की विश्वसनीयता पर है लेकिन गाहे बगाहे ऐसे ही सच से पहाड़ दो चार होता रहता है।
ये विडियो और फोटो मंडलसेरा का है जहाँ लोगों को उफनाते पानी में घुस कर अपनी दिनचर्या पूरी करनी पड़ती है लेकिन but सबसे ज्यादा हैरान परेशां होते हैं स्कूली बच्चे – देखिये वीडियो
मौजूदा धामी सरकार जिस तरह से पहाड़ से ,मैदान तक एक्टिव और प्रभावी निर्णय ले रही है ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि आम जन को हो रही ऐसी समस्याओं पर भी उनकी और अफसरों की नज़र पड़ेगी , जिससे बच्चों और बुजुर्गों को इन हालातों का सामना न करना पड़े।
जूठा खाने से प्यार नहीं .. बढ़ती है बीमारी ! https://shininguttarakhandnews.com/food-spread-diseases/