Vidur Niti आचार्य चाणक्य के बारे में आप सब ने सुना ही होगा, न केवल प्राचीन समय में बल्कि वर्तमान समय में भी उनकी नीतियों स बहुत से लोग अवगत हैं। जी आप सही समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं महात्मा विदुर की, कहा जाता है इन्होंने भी अपनी नीतियों के बल पर समाज में एक अलग पहचान प्राप्त की थी। बताया जाता है कि महाभारत युद्ध में इनका भी अहम योगदान रहा था। धृतराष्ट्र और पांडु की तरह ही विदुर जी भी ऋषि वेदव्यास के पुत्र थे परंतु इनका जन्म एक दासी के गर्भ से हुआ था। इसलिए इन्हें राज सिंहासन पर बिठाना किसी को मंजूर नहीं थी, इसलिए इन्हें हस्तिनापुर के महामंत्री की गद्दी सौंपी गई। विदुर जी के द्वारा बताई गई बातें आज के समय में भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितनी उस समय हुआ करती थी। जो व्यक्ति विदुर जी की नीतियों को जीवन में लागू करता है, उसका जीवन एक सफल जीवन बनता है।
महात्मा विदुर द्वारा बताई गई कुछ खास बातें Vidur Niti
महाभारत काल का हर एक किरदार अपना खास महत्व रखता है. कौरवों और पांडवों के बीच हुए इस धर्म युद्ध में कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने इस युद्ध को रोकने का काफी प्रयास किया. इनमें हस्तिनापुर के महामंत्री विदुर भी थे जो कि राजगद्दी का साथ देते हुए पांडवों व कौरवों का हित चाहते थे. विदुर को इतिहास में एक अनुशासन प्रिय व न्यायप्रिय व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. विदुर की नीतियां राज्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुईं और इसलिए आज भी लोग विदुर नीति का अनुसरण करते हैं.
विदुर नीति में लोगों को सही व गलत का फर्क बताया गया है. साथ ही विदुर नीति लोगों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. विदुर नीति के अनुसार लोगों की कुछ आदतें उन्हें पापी बना देती हैं, इसलिए इन आदतों से दूर रहना चाहिए. आइए जानते हैं विदुर नीति के अनुसार कौन-सी गलत आदतों के चलते लोगों को नर्क का सामना करना पड़ सकता है.
ये 3 आदतें बना देती हैं पापी
महात्मा विदुर के अनुसार, जो लोग किसी दूसरे के धन पर नजर रखते हैं या किसी और के धन को हड़प लेते हैं वे तरक्की तो कर सकते हैं लेकिन भविष्य में उन्हें दोगुनी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसे में किसी के धन को अपना धन नहीं समझना चाहिए.
जो लोग गलत संगत में पड़ जाते हैं या जो लोग धर्म से संबंधित चीजों को शक की नजर से देखते हैं वे निश्चित ही अधर्मी होते हैं. इससे अलग जो लोग दूसरों को जरूरत के समय में अकेला छोड़ देते हैं वे भी मजबूरी के समय में हमेशा रह जाते हैं.
विदुर नीति में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति में काम, क्रोध और लोभ ये तीनों अवगुण होते हैं तो इससे उसके व्यक्तित्व और आत्मा दोनों का नाश हो सकता है.
आप कौन सी हंसी हंसते हैं ? सोचिये ज़रा https://shininguttarakhandnews.com/smile-tips-benefits-of-smiling/