Cabinet Reshuffle देश में किसी भी राज्य की सरकार हो , पार्टी या नेता कोई भी हो लेकिन वो जब कुर्सी पर बैठता है तो उसकी चमक और धमक जको छोड़ना नहीं चाहता है। उत्तराखंड में जिस तरह से बीते सालों में कई बार ऐसा मौक़ा आया जब मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री बनाने की लिस्ट तैयार की जा रही थी तो एक एक सीट पर दर्जन भर नाम सामने आ कर अपना अपना दावा ठोंक रहे थे। खुद सीएम की कुर्सी पर भी कई दिग्गज दावेदार अपना हक़ जता रहे थे। हंगामा , मनमुटाव और रूठना मानना भी यहाँ खूब होता है।
Cabinet Reshuffle क्या नज़ीर बनेगी पटनायक की पॉलिटिक्स ?
- Cabinet Reshuffle लेकिन आज बात ओडिशा सरकार की करते हैं जहाँ बिना किसी बगावत और नाराज़गी के पूरी कैबिनेट ने ही इस्तीफ़ा दे दिया वो भी मुख्यमंत्री के एक आदेश के बाद और अब सूत्रों के मुताबिक सीएम नवीन पटनायक के निर्देश के बाद सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पर नए कैबिनेट मंत्रियों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही। उम्मीद है कि रविवार दोपहर को नए कैबिनेट के सभी मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। जिसको लेकर राजभवन प्रशासन तैयारी कर रहा है।

- Cabinet Reshuffle सूत्रों के मुताबिक सीएम नवीन पटनायक और बीजेडी 2024 के लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है, जिस वजह से कैबिनेट में फेरबदल का निर्णय लिया गया। कुछ मंत्रियों के काम में सुस्ती भी आ रही थी, ऐसे में उनको हटाना जरूरी था। सूत्रों ने बताया कि सभी 20 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। नए कैबिनेट मंत्री रविवार सुबह 11.45 बजे राजभवन के कन्वेंशन हॉल में शपथ लेंगे।
Cabinet Reshuffle , सुस्त और निष्क्रिय मंत्रियों का इस्तीफ़ा सही फैसला

- Cabinet Reshuffle वहीं खबर आ रही कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विवादित और खराब छवि वाले विधायकों को मंत्री पद नहीं देंगे। इसके पीछे की वजह आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हैं। बीजेडी सरकार ने राज्य में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, ऐसे में उसके पास दो साल से भी कम का वक्त बचा है। सूत्रों के मुताबिक इस कैबिनेट फेरबदल के जरिए जातीय समीकरण को भी साधा जा सकता है।
पढ़िए रोचक खबर में – थ्रीडी कान मिटाएगा बहरापन https://shininguttarakhandnews.com/replace-damaged-ear-3d/