देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Hungama in Doon बीते कुछ महीने से सुलग रही की आग आज उबल पड़ी और भर्ती घोटालों के लेकर राजधानी देहरादून में भारी संख्या में पहुंचे युवाओं ने जमकर हंगामा किया। गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं का आक्रोश कुछ ही देर में राजधानी की सड़कों पर दिखने लगा। सड़कें जाम हो गई। जिलाधिकारी युवाओं को समझाने पहुंची, लेकिन युवाओं ने एक न सुनी। इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू करने से मामला और बढ़ गया। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
Hungama in Doon युवाओं ने जमकर हंगामा किया

- Hungama in Doon अचानक इस बिगड़ते हालात के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को अपील करते हुए भरोसा दिया है कि उनके भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। सीएम ने युवाओं से किसी के बहकावे न आने की अपील की ।

- Hungama in Doon इधर विपक्षी कांग्रेस ने युवाओं के साथ खड़े होकर सरकार पर तीखे ज़ुबानी हमला शुरू कर दिया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने गांधी पार्क में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के साथ बुधवार रात पुलिस द्वारा किए गए बर्बर, अमानुषिक और निंदनीय कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए इसे चोरी और सीनाजोरी करार दिया है। महर्षि ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध राज्य की धामी सरकार को इस कदर नागवार गुजरा कि मध्य रात्रि को पुलिस भेजकर बेरोजगार युवाओं को उठाया गया, प्रदेश में आज तक ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा गया है।

Hungama in Doon धामी सरकार चोरी और सीनाजोरी पर आमादा : राजीव महर्षि
- Hungama in Doon उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक भी भर्ती को ईमानदारी और शुचिता से नहीं करवा पाई है जबकि बेईमानी की जांच की मांग कर रहे नौजवानों को रात के अंधेरे में पुलिस का इस्तेमाल कर हिरासत में लिया जा रहा है, यह एक तरह से धामी सरकार की कदाचरण के प्रति स्वीकारोक्ति है।

- Hungama in Doon उन्होंने कहा कि सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार बेरोजगार युवाओं का भरोसा खोने के साथ अपनी प्रासंगिकता भी खो बैठी है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली, घोटालों की सीबीआई जांच ही एकमात्र रास्ता रह गया है। सरकार तुरंत इस आशय की घोषणा करे।

- Hungama in Doon प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बताया कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्त सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है।
6 करोड़ साल पुराने शालिग्राम में तराशे जायेंगे श्रीराम https://shininguttarakhandnews.com/ayodhya-ram-mandir-shaligram-stone/


This is the compassionate of writing I truly appreciate.
This is the kind of serenity I have reading.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Aktywacja kodów daje dodatkowe bonusy, takie jak darmowe spiny lub dodatkowe pieniądze. Kody można uzyskać od zespołu wsparcia, w mediach społecznościowych, e-mailem lub w wiadomościach w profilu gracza.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.