Boys Need Girlfriends on Salary: आपने दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग देखे होंगे. कुछ लोगों को अपने लिए पार्टनर आसानी से मिल जाते हैं, तो कुछ लोगों को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए वो पार्टी में जाते हैं या फिर अब तो डेटिंग साइट पर भी अपने प्रोफाइल डालते हैं. बावजूद इसके जिन्हें पार्टनर नहीं मिल पाता, वो विज्ञापन देकर भी अपने लिए गर्लफ्रेंड ढूंढते हैं. सुनने में ये अजीब है, लेकिन 2 लड़कों ने ऐसा ही किया है।
Boys Need Girlfriends on Salary ऑफर पर बम्पर रिऐक्शन

- Boys Need Girlfriends on Salary ऐसा नहीं है कि इन लड़कों की कोई महिला दोस्त ही नहीं है. दरअसल इनके लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने का अजीबोगरीब मिशन उसी ने शुरू किया है. वे इसके तहत ऐसी लड़कियां ढूंढ रहे हैं, जो महीने के 2 लाख रुपये लेकर उनके लिए गर्लफ्रेंड बनने की नौकरी करें. दिलचस्प तो ये है कि उन्हें इसके लिए एप्लिकेशन भी मिल रहे हैं.
चीन के लड़कों को चाहिए थाई गर्लफ्रेंड

- Boys Need Girlfriends on Salary गर्लफ्रेंड की तलाश में जुटे दोनों लड़के चीन के रहने वाले हैं, जबकि उनकी दोस्त खुद थाईलैंड की निवासी है. उसने ओके माई माई (Ok Mai Mai) नाम के फेसबुक पेज से अपने दोस्तों के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने का मिशन शुरू किया. उसने एक जॉब पोस्ट डालते हुए लिखा है – ‘मेरे दो चीनी दोस्तों को गर्लफ्रेंड की तलाश है. गर्लफ्रेंड की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. गर्लफ्रेंड को बतौर सैलरी 2.16 लाख रुपए मिलेंगे. अगर उन्हें आपका काम पसंद आया तो इससे भी ज्यादा मिल सकता है. वे दोनों ही मेरे दोस्त हैं और अच्छे लोग हैं.’
2 लाख सैलरी लेकिन शर्तें लागू …

- Boys Need Girlfriends on Salary इस नौकरी के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं. बताया गया है कि इस नौकरी के लिए इच्छुक कैंडिडेट किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं करती हो और न ही किसी तरह की समस्या से जूझ रही हो. उसे चीनी भाषा आनी चाहिए और वो अपने काम में अच्छी हो. जब से ये पोस्ट डाली गई है, तब से तमाम लड़कियों ने इसके लिए एप्लाई किया है.
खबर में पढ़ें – अब एक तीली से रोकिए प्रेग्नेंसी https://shininguttarakhandnews.com/unwanted-pregnancy-progestin/
